जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है, तेज प्रताप के होली वाले ठुमके पर भड़के बिहार के डिप्टी CM

 Bihar Deputy CM
ANI
अभिनय आकाश । Mar 15 2025 6:31PM

राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है। पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जैसे पिता वैसे पुत्र।

पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है। राजद की संस्कृति वही है जो जंगलराज के दौरान थी। इसमें कुछ भी नया नहीं है। राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है। पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जैसे पिता वैसे पुत्र। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार की सत्ता थी, बिहार को जंगलराज बनाए रखा था। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनका DNA वही है, वह जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। कानून और वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का जो अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगल राज उनकी मानसिकता, DNA में है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है। अब यहां सुशासन है।

इसे भी पढ़ें: बिहार : मधुबनी में तालाब में डूबने से चार महिलाओं की मौत

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव का पटना में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान पुलिस कर्मियों को डांस करने का निर्देश देने का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद सत्तारूढ़ एनडीए पार्टियों ने तीखी आलोचना की है। वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिसकर्मी से कहते सुनाई दे रहे हैं, “ए सिपाही, एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है। बुरा ना मानो होली है। ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे। कुछ ही क्षण बाद, पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गाना शुरू कर देते हैं और पुलिसकर्मी भी उनके साथ शामिल हो जाता है, तथा अपने हाथ उठाकर नाचने लगता है।  

इसे भी पढ़ें: Bihar Home Gaurd Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "...उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए कहा, नहीं तो वे उसे सस्पेंड कर देंगे। उनके पास किसी को सस्पेंड करने की शक्ति और अधिकार नहीं है। यह जंगलराज नहीं है, यह नीतीश कुमार की सरकार है, सुशासन है... ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़