ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम जारी: सोनोवाल

Sarbananda Sonowal

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से असम के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों के लिए बाजार अधिक सुलभ हो सकेगा।

डिब्रूगढ़ (असम)|  केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से असम के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों के लिए बाजार अधिक सुलभ हो सकेगा।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने बीएसएफ को पंजाब, बंगाल, असम के बड़े क्षेत्र में तलाशी लेने, गिरफ्तार करने की शक्ति दी

सोनावाल ने यहां कहा, “प्रधानमंत्री गति शक्ति नामक राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही को तेज करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की परिकल्पना की जा रही है। यह रोजगार के रास्ते खोलेगा और स्थानीय उत्पादों तक वैश्विक बाजार पहुंच प्रदान करेगा।”

उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव ला रही है, जिससे राज्य के युवाओं और व्यवसायों को लोकल गोज ग्लोबल के विचार को साकार करने का अवसर मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: असम ने जापानी इंसेफेलाइटिस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़