पायलट ने गोवा में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, तृणमूल और AAP को बताया नया खिलाड़ी

Pilot

पायलट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस 10 मार्च की मतगणना के बाद गोवा में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना दिलचस्प है कि कई पार्टियां गोवा में प्रवेश करने की कोशिश कर रही हैं।

पणजी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि गोवा में 14 फरवरी के चुनाव में उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा तथा प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस जैसे नये खिलाड़ियों को कोई ‘राजनीतिक लाभ’ नहीं मिलेगा। पायलट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस 10 मार्च की मतगणना के बाद गोवा में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना दिलचस्प है कि कई पार्टियां गोवा में प्रवेश करने की कोशिश कर रही हैं। ये पार्टियां, जो गोवा में चुनाव लड़ रही हैं , छाती पीट रही हैं एवं संसाधन जुटा रही हैं लेकिन मतदाता दलों की पृष्ठभूमि देखेंगे कि कौन वादे पूरा करने में समर्थ हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: नेहरू ने अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि की खातिर गोवा को 15 साल गुलामी में रहने को छोड दिया था: पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘‘उम्मीदवारों को अपने पाले में करने और संसाधनों के इस्तेमाल’’ जैसी तरकीब लंबे समय तक नहीं चल सकेगी। पायलट ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस या आप जो गोवा में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है, को 10 मार्च को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस गोवा में सरकार बनायेगी और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी एवं पारदर्शी होगी। कांग्रेस का घोषणापत्र सरकार के लिए रोडमैप होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़