मास्क न लगाने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल : गृह मंत्री

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Jan 7 2022 2:15PM

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना ऑउट ऑफ कंट्रोल होने के बाद अब सरकार ने सख्ती कर दी है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब मास्क नहीं लगाने वालों को पेट्रोल और डीजल नहीं देने का फैसला किया है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एमपी बीजेपी के नेता बैठेंगे मौन धरने पर 

उन्होंने एक बार फिर साफ किया प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है। और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने पर भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

मिश्रा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की परिस्थितियां पहली और दूसरी लहर में थोड़ा अलग है। अधिकांश लोगों को वैक्सीन लगी होने से संक्रमित लोग तेजी से रिकवरी कर रहे है। कोरोना की तीसरी लहर भी पहली और दूसरी लहर की तरह ही है।

इसे भी पढ़ें:एमपी में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश 

आपको प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1320 नए केस आए है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3780 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण की दर 1.94 % और रिकवरी रेट 97.90% है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़