हिमाचल की जनता UP और दिल्ली के रास्ते पर चलेः मोदी

[email protected] । Apr 27 2017 5:37PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी को वोट दें और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा दिल्ली के उदाहरण का अनुसरण करें।

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी को वोट दें और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा दिल्ली के उदाहरण का अनुसरण करें जहां से बदलाव की ताजा बयार पर्वतीय प्रदेश की ओर बह रही है। मोदी ने यहां भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश ईमानदारी के कालखंड का इंतजार कर रहा है। पहले हम हिमाचल प्रदेश में हिमपात के बाद गर्म कपड़े निकालते थे। लेकिन अब वक्त बदल गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से और यहां तक कि दिल्ली से ताजा हवा हिमाचल प्रदेश में पहुंच गयी है।’’

वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत और बुधवार को ही दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे। राज्य के कांग्रेसी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर परोक्ष निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी मुख्यमंत्री को वकीलों के साथ इतना वक्त बिताते नहीं देखा। उन्होंने सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उम्मीद है कि आप समझ गये होंगे।’’

मोदी ने राज्य की जनता से कहा कि भाजपा को वोट दें और ईमानदारी के रास्ते पर उनके साथ चलें। समय आ गया है कि विकास के लिए लोग भ्रष्टाचार से किनारा करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश को लूटने वालों को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव में जनता हमारे साथ खड़ी हुई क्योंकि वह ईमानदार लोगों के साथ रहना चाहती है।’’ हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 7 जनवरी को समाप्त हो रहा है। चुनाव नवंबर या दिसंबर में हो सकते हैं। मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने निर्णायक फैसले लिये और सुनिश्चित किया कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार के फैसलों से प्रभावित हुए लोग निश्चित रूप से खुश नहीं हैं और हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं तैयार हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़