Srinagar में CRPF ने लगाया Free Medical Camp, लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े स्थानीय लोग
चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने भी स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना और जन स्वास्थ्य के प्रति कार्यरत रहने के लिए सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता जताई।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 117वीं बटालियन ने श्रीनगर के चानपोरा इलाके में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हम आपको बता दें कि इस चिकित्सा शिविर में नटिपोरा, चानपोरा, नौगाम, मेथन और पड़ोसी क्षेत्रों के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 300 रोगियों को विशेष चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम ने रोगियों का उपचार किया। इस शिविर के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को भी काफी फायदा हुआ। प्रभासाक्षी संवाददाता ने श्रीनगर में इस चिकित्सा शिविर का जायजा लिया और पाया कि इस दौरान खासतौर पर महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञों से बातचीत कर काफी राहत मिली। शिविर में बुजुर्गों का भी उम्र संबंधी तमाम तरह की परेशानियों का निवारण हुआ।
इसे भी पढ़ें: Kashmir में LoC से सटे सीमावर्ती गांवों में विकास पहुँचने और पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को रहा है बड़ा लाभ
चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने भी स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना और जन स्वास्थ्य के प्रति कार्यरत रहने के लिए सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता जताई। सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के कमांडेंट बिप्लब सरकार ने बारिश और ठंड के मौसम के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थानीय समुदाय के कल्याण और भलाई के लिए काम करता रहेगा।
अन्य न्यूज़