केरल में पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

shoot
ANI

‘थंडरबोल्ट बल’ माओवाद विरोधी तलाश अभियान से जुड़ा है। बताया जाता है कि मूल रूप से वायनाड जिले के निवासी विनीत बार-बार अनुरोध के बावजूद छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

केरल के मलप्पुरम जिले में 36 वर्षीय पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। विनीत मलप्पुरम जिले में ‘थंडरबोल्ट कमांडो’ के रूप में सेवा दे रहे थे और फिलहाल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का हिस्सा थे। विनीत रविवार को अपने क्वार्टर के बाथरूम में मृत पाए गए।

‘थंडरबोल्ट बल’ माओवाद विरोधी तलाश अभियान से जुड़ा है। बताया जाता है कि मूल रूप से वायनाड जिले के निवासी विनीत बार-बार अनुरोध के बावजूद छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वह मृत पाए गए। उन्होंने खुद को गोली मार ली। इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।’’ पुलिस ने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़