पिछले तीन वर्षों में प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया : एसडीएमसी

plastic
google free license

दक्षिण नगर निगम के प्राधिकारियों ने पिछले तीन सालों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग के लिए करीब 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली।  दक्षिण नगर निगम के प्राधिकारियों ने पिछले तीन सालों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग के लिए करीब 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ‘प्लास्टिक मुक्त शहर’ अभियान को सफल बनाने के लिए कई उपाय किए हैं।

इसे भी पढ़ें: बंगाल: सीबीआई हंसखली बलात्कार मामले में डीएनए जांच करने की योजना बना रही

इसमें कहा गया है कि एसडीएमसी ने पिछले तीन वर्षों में 2,120 चालान जारी किए हैं, जबकि उसने एक बार इस्तेमाल होने योग्य प्लास्टिक के उपयोग के लिए तकरीबन 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़