पीडीपी की महबूबा और कांग्रेस के नासिर हुसैन ने हज कोटे में कटौती पर चिंता जताई

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सऊदी अरब से परेशान करने वाली खबर आ रही है।
विपक्षी नेताओं ने रविवार को दावा किया कि सऊदी अरब से आ रही रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि भारत के हज कोटे में अचानक कटौती कर दी गई है तथा उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को सऊदी अरब के समक्ष उठाए।
हालांकि, इस मामले पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। कांग्रेस महासचिव सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 52,000 भारतीय हज यात्रियों के हज ‘स्लॉट’ भुगतान के बावजूद रद्द कर दिए गए।
उन्होंने कहा, मैं माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वह सऊदी अधिकारियों के साथ तत्काल बातचीत शुरू करें, ताकि कोई समाधान निकाला जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत को ‘स्लॉट’ वापस मिल जाएं। भारत की बड़ी मुस्लिम आबादी अधिक संख्या में स्लॉट की हकदार है!
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सऊदी अरब से परेशान करने वाली खबर आ रही है।
रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत के निजी हज कोटे में से 80 प्रतिशत में अचानक कटौती कर दी गई है। इस फैसले से देश भर के हज यात्रियों और टूर ऑपरेटर को काफी परेशानी हो रही है।
अन्य न्यूज़