पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं... कोच महेला जयवर्धने ने की रोहित शर्मा की तारीफ

mahela jayawardene
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 21 2025 5:36PM

मुंबई इंडियंस के कोच महिला जयवर्धने ने रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, रोहित ने कभी अपना रवैया नहीं बदला। पहले मैच से ही उनके इरादे स्पष्ट थे भले ही वह असफल हो रहे थे। इसलिए ये हमारे लिए अच्छा है कि वह टीम के जरूरत के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे थे वह वह ऐसा करना चाहते थे।

लंबे समय बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे। उन्होंने बीते रविवार चेन्नई के खिलाफ 45 गेंदों में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित अपने नेचुरल आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि उनकी टीम ने इस पूर्व कप्तान को अपना इस तरह का रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। 

रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की नाबाद और मैच विजेता पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आक्रामक अर्धशतकों की बदौलत 16वें ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए। 

वहीं मैच के बाद जयवर्धने ने पत्रकारों से कहा कि, जब वह इस तरह से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो हम सभी जानते हैं कि वह पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं। इससे लय बन जाती है जिसका असर बाद के बल्लेबाजों पर भी पड़ता है। इसलिए मैं उनके इस तरह के रवैए से बहुत खुश हूं। 

उन्होंने आगे कहा कि, रोहित ने कभी अपना रवैया नहीं बदला। पहले मैच से ही उनके इरादे स्पष्ट थे भले ही वह असफल हो रहे थे। इसलिए ये हमारे लिए अच्छा है कि वह टीम के जरूरत के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे थे वह वह ऐसा करना चाहते थे। हमने ऐसा करने के लिए केवल उन्हें प्रोत्साहित किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़