भारत के दौरे पर आ रहा हूं...PM मोदी से बातचीत के बाद एलन मस्क का बड़ा इशारा

Elon Musk
ANI
अभिनय आकाश । Apr 21 2025 5:41PM

टेस्ला अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बाजार हिस्सेदारी खो रही है, जिसका एक कारण चीनी ईवी पावरहाउस बीवाईडी कंपनी द्वारा आक्रामक मूल्य निर्धारण और मस्क की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ निकटता है, जिसने कुछ ग्राहक वर्गों को अलग-थलग कर दिया है और टेस्ला को एक अधिक ध्रुवीकृत ब्रांड बना दिया है।

टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क एक बार फिर भारत आने की तैयारी में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के बाद एलन मस्क ने संकेत दिया कि वह इस वर्ष के अंत में भारत का दौरा करेंगे, जिससे इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी की विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले देश में लंबे समय से लंबित प्रगति का संकेत मिलता है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यात्रा की योजना के बारे में बताया। अरबपति उद्यमी एक साल पहले भारत आने वाले थे, लेकिन उस समय टेस्ला में दबाव वाले मुद्दों का हवाला देते हुए उन्होंने आखिरी समय में अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी। इस वर्ष की यात्रा अरबपति उद्यमी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण पर होगी, जिनकी कंपनियों टेस्ला, स्टारलिंक इंक और एक्स को वैश्विक स्तर पर और भारत में बढ़ती चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में होने वाली है टेस्ला और स्टारलिंक की एंट्री? PM मोदी ने एलन मस्क को लगाया फोन

टेस्ला अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बाजार हिस्सेदारी खो रही है, जिसका एक कारण चीनी ईवी पावरहाउस बीवाईडी कंपनी द्वारा आक्रामक मूल्य निर्धारण और मस्क की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ निकटता है, जिसने कुछ ग्राहक वर्गों को अलग-थलग कर दिया है और टेस्ला को एक अधिक ध्रुवीकृत ब्रांड बना दिया है। अमेरिकी कंपनी को बढ़ते टैरिफ युद्ध से भी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके कारण उसे चीन में मॉडल एस सेडान और मॉडल एक्स स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों के लिए ऑर्डर लेना बंद करना पड़ा है - दोनों ही वाहन अमेरिका से आयात किए जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk to Visit India: पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात, एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

जैसे-जैसे ईवी परिदृश्य अधिक प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है, टेस्ला को नए बाजारों की तत्काल आवश्यकता है, और भारत - अपने बढ़ते मध्यम वर्ग और स्वच्छ गतिशीलता को बढ़ावा देने वाली सरकार के साथ - एक स्पष्ट लक्ष्य है। टेस्ला लंबे समय से भारत में प्रवेश करना चाहता था, लेकिन आयात शुल्क और स्थानीय विनिर्माण प्रतिबद्धताओं पर असहमति ने प्रगति को रोक दिया है। टेस्ला के अलावा मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक भी भारत में एंट्री को लेकर एक्टिव है। हाल ही में स्टारलिंक ने भारती एयरटेल और जियो जैसी बड़ी कंपनियों से साझेदारी की है ताकि गांवों और दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाया जा सके। ये भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम से मेल खाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़