सोनिया से मिलने के बाद बोले पवार, लोगों ने विपक्ष में बैठने का दिया जनादेश

pawar-said-after-meeting-sonia-people-gave-mandate-to-sit-in-opposition
अभिनय आकाश । Nov 4 2019 7:18PM

शरद पवार से सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि राकांपा को लोगों ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य की बात नहीं कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना में जारी खींचतान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकत के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी को महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में बताया। मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा कि राकांपा को लोगों ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य की बात नहीं कर सकते हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जिम्मेदारी भाजपा की है,शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राकांपा से समर्थन नहीं मांगा है। खुद के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इसका नहीं में जवाब दिया।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 105, शिवसेना ने 56 जबकि कांग्रेस के खाते में 43 और  एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़