सोनिया से मिलने के बाद बोले पवार, लोगों ने विपक्ष में बैठने का दिया जनादेश
शरद पवार से सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि राकांपा को लोगों ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य की बात नहीं कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना में जारी खींचतान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकत के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी को महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में बताया। मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा कि राकांपा को लोगों ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन आप भविष्य की बात नहीं कर सकते हैं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जिम्मेदारी भाजपा की है,शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राकांपा से समर्थन नहीं मांगा है। खुद के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इसका नहीं में जवाब दिया।
Delhi: NCP Chief Sharad Pawar arrives at Congress interim president Sonia Gandhi's residence pic.twitter.com/IcAaYryvTk
— ANI (@ANI) November 4, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 105, शिवसेना ने 56 जबकि कांग्रेस के खाते में 43 और एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है।
अन्य न्यूज़