उदयपुर की पिछोला झील में नौका से यात्री कूदा, बचाव अभियान जारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 13 2022 11:48AM
राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को नौका से यात्रा के दौरान एक व्यक्ति पिछोला झील में कथित रूप से कूद गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय मार्ग निवासी राकेश बत्रा (40) झील में नौका पर सवार थे।
उदयपुर (राजस्थान)। राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को नौका से यात्रा के दौरान एक व्यक्ति पिछोला झील में कथित रूप से कूद गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय मार्ग निवासी राकेश बत्रा (40) झील में नौका पर सवार थे। उन्होंने अचानक लाइफ जैकेट उतारी और झील में कूद गए, जिससे नौका में बैठे अन्य लोग हैरत में पड़ गये।
इसे भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक का दावा- MSP कानून नहीं बना तो किसानों की सरकार से बहुत भयानक लड़ाई होगी
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार बत्रा को व्यवसाय में भारी नुकसान हुआ था जिसके चलते वह पिछले दो साल से अवसाद में थे। वह आज सुबह से घर से लापता थे। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद से बचाव कार्य जारी है। झील में व्यवसायी को ढूंढने का कार्य सोमवार को भी जारी रहेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़