वक्फ बोर्ड में संशोधन से पसमांदा समाज को मिलेगी हिस्सेदारीः दानिश

Danish Azad Ansari
Creative Commons licenses

दानिश आजाद ने कहा कि इस बिल से अब तक वंचित रहे मुसलमानों को उनका हक मिलेगा। इसमें महिलाओं और पिछड़े पसमांदा मुसलमानों की सहभागिता बढ़ेगी। वक्फ अधिनियम में कई खामियां थी, जो इस संशोधन के बाद दूर होंगी।

लखनऊ। योगी सरकार के एक मात्र मुस्लिम अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आरोप लगाया है कि संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष मुसलमानों में भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि इस बिल से किसी भी धार्मिक संस्था में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन इस बिल को लाने से नहीं होगा। दानिश ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा का एजेंडा कभी भी मुसलमान के विकास का नहीं रहा है। मोदी सरकार ईमानदारी से मुसलमान के ठोस विकास के लिए और बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: योगी राज में 5.11 करोड़ से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों का बना आयुष्मान कार्ड, देश में यूपी अव्वल

दानिश आजाद ने कहा कि इस बिल से अब तक वंचित रहे मुसलमानों को उनका हक मिलेगा। इसमें महिलाओं और पिछड़े पसमांदा मुसलमानों की सहभागिता बढ़ेगी। वक्फ अधिनियम में कई खामियां थी, जो इस संशोधन के बाद दूर होंगी। विपक्ष चंद लोगों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए पूरे मुस्लिम समाज का अहित करने पर तुला हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी मुस्लिम समाज के ठोस विकास के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस पार्टी के इसी रास्ते पर अब समाजवादी पार्टी आगे बढ़ चली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़