दो महिलाओं की हत्या कर शव को बेड शीट में लपेटा, रेलवे टनल पर लाश को लगाया ठिकाने

murder
निधि अविनाश । Feb 12 2022 12:11PM

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या करने वाले दोषियों को जितेंद्र सिंह (43) निवासी हाउस नंबर 3918 वार्ड सात खरड़ मोहाली और दिनेश कुमार (32) निवासी झझर मंगूवाल रोपड़ को गिरफ्तार किया है।इनमें से एक आरोपी जितेंद्र सिंह टैक्सी चालक है और दूसरा दिनेश ट्रक ड्राइवर है।

एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां, कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कोटी में रेलवे टनल नंबर 10 के करीब दो महिलाओं की बुरी तरह हत्या कर दी गई है और शव को बेड शीट में लपेटकर फेंक दिया गया। पुलिस ने पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की। बता दें कि, दोनों आरोपियों को इस वक्त परवाणू लेकर आ गई है और शनिवार को कसौली कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: पत्नी और बेटे ने की बैंक अधिकारी की हत्या, आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए सातवीं मंजिल से नीचे फेंका शव

क्या था मामला

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पैसे के लेनदेन के चलते दोनों महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, मामले को लेकर पुलिस ने अभी खुलकर कोई बात नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या करने वाले दोषियों को जितेंद्र सिंह (43) निवासी हाउस नंबर 3918 वार्ड सात खरड़ मोहाली और दिनेश कुमार (32) निवासी झझर मंगूवाल रोपड़ को गिरफ्तार किया है।इनमें से एक आरोपी जितेंद्र सिंह टैक्सी चालक है और दूसरा दिनेश ट्रक ड्राइवर है। पुलिस ने आरोपियों के कार को भी जब्त कर लिया है। महिलाओं के शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच को आगे भी बढ़ा दिया है। पुलिस टीम ने हाईने पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़