ED एक्शन पर पार्थ चटर्जी का बयान, पैसा मेरा नहीं, समय आने दीजिए... पता चल जाएगा

Partha Chatterjee
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 1 2022 1:38PM

ईडी के जांचकर्ताओं ने सोमवार सुबह से ही राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से लगातार पूछताछ की जा रही है। पूर्व मंत्री ने कहा, ''मेरे पास पैसे नहीं हैं।

ईडी नियमित जांच के लिए पार्थ चटर्जी को जोकर ईएसआई अस्पताल ले गई। वहां प्रवेश करते समय कार से नीचे उतरने और व्हीलचेयर पर बैठने से पहले मीडिया के सवालों के जवाब में पार्थ ने कहा कि पैसा उसका नहीं है। उन्होंने रविवार को कहा कि उनकी 'करीबी' अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों से बरामद पैसा उनका नहीं है। ईडी के जांचकर्ताओं ने सोमवार सुबह से ही राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से लगातार पूछताछ की जा रही है। पूर्व मंत्री ने कहा, ''मेरे पास पैसे नहीं हैं। गौरतलब है कि  पूर्व मंत्री की करीबी अर्पिता के तालीगंज और बेलघरिया के फ्लैटों से कुल करीब 52 करोड़ नकद बरामद किए गए थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता ने जिरह में दावा किया कि पैसा पार्थ का है। लेकिन रविवार को पार्थ ने सीधे तौर पर कहा कि पैसा उसका नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने भारी कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायकों को किया निलंबित, जयराम रमेश बोले- ऑपरेशन लोटस बेनकाब हो गया

दरअसल मीडिया को पार्थ से सवाल पूछने का मौका मिला जब मेडिकल जांच के बाद उन्हें अस्पताल से ले जाया जा रहा था। इसके बाद पार्थ ने एक बार फिर दावा किया कि पैसा उसका नहीं है। उसने कुछ जोर से कहा कि मैं पैसे का सौदा नहीं करता। इस सवाल पर कि उनके खिलाफ साजिश किसने की, पार्थ ने कहा, "समय आने पर आप समझ जाएंगे।" पार्थ ने साजिश का खुलासा नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: क्या साजिश का शिकार हुए पार्थ चटर्जी ? बोले- समय आने पर चलेगा पता, पैसा मेरा नहीं

पार्थ ने कहा कि वो एक साजिश का शिकार हुए हैं। पिछले शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को पूर्व उद्योग मंत्री ने जोकर अस्पताल में प्रवेश करते हुए इस बारे में फिर से बयान दिया। पत्रकार के सवाल कौन साजिश कर रहा है? के जवाब में पार्थ ने कहा, 'समय आने पर आप समझ जाएंगे। उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि यदि धन उसका नहीं है या यदि वह धन के 'लेन-देन' में शामिल नहीं है, तो धन किसका है। पैसे के लेन-देन से कौन जुड़ा है या कौन है।  तृणमूल के राज्य सचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने रविवार को कहा, "आपने यह पहले क्यों नहीं कहा!" उसके बाद वो कहेंगे कि वह अर्पिता को नहीं जानते!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़