West Bengal Panchayat Election 2023: पंचायत चुनाव हिंसा, हाईकोर्ट में मुआवजे की मांग, अधीर रंजन ने खुद से की मामले की पैरवी

Adhir Ranjan
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 10 2023 12:17PM

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस तरूण चटर्जी के निधन को लेकर हाई कोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं। इस कारण से किसी मामले की सुनवाई के लिए वादी को पूछताछ के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा। इसलिए, यह ज्ञात है कि अधीर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए और सवाल किए।

पंचायत चुनाव में हुए दंगों और मौतों के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में पेश होंगे। अधीर के वकील सूत्रों के मुताबिक अधीर इस जनहित मामले में खुद पैरवी कर सकते हैं। उम्मीद है कि अधीर कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ में मामला दायर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस तरूण चटर्जी के निधन को लेकर हाई कोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं। इस कारण से किसी मामले की सुनवाई के लिए वादी को पूछताछ के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा। इसलिए, यह ज्ञात है कि अधीर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए और सवाल किए। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh की आधी से भी कम है Bengal की जनसंख्या, फिर भी Yogi Adityanath ने सशक्त यूपी को बनाया समृद्ध

उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से पंचायत चुनाव की अशांति को लेकर सवाल करते हुए कहा, 'सुप्रभात मैं मुर्शिदाबाद से हूं। मेरे जिले मुर्शिदाबाद समेत पूरे राज्य में अशांति है। हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि मृतकों के परिजनों को नहीं पता कि शव लाने के लिए कहां जाएं। उन्होंने केस दर्ज करने की इजाजत भी मांगी। दोपहर दो बजे त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि 'राज्य का पक्ष कौन है? अधीर ने कहा कि हम मामले की प्रति उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा, ''मुझे अपने केस की एक कॉपी दीजिए। मामले को अनुमति देना. राज्य के महाधिवक्ता को सूचित करें। अधीर ने मुआवजे की मांग करते हुए हाई कोर्ट में मामला दायर किया। चीफ जस्टिस ने सभी पक्षों से जल्द से जल्द जानकारी देने को कहा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस मामले की सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू

अधीर ने विधानसभा में कहा, ''हर जगह चुनाव के दिन गरीबों या निम्न मध्यम वर्ग पर हमला होता है। उन्हें नहीं पता कि कहां जाना है। कई लोग अस्पताल नहीं जा सके. कहीं न कहीं प्रशासन निरुत्तर है। मैं उन सभी परिवारों से आया हूं। उनकी मदद की जाए। अधीर को पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते देखा गया। पंचायत चुनाव में झड़प में मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने राज्य चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, अगर आप एक सीट भी हार जाते तो भी मुख्यमंत्री नहीं बनते। उन्होंने यह भी कटाक्ष किया। अधीर के शब्दों में अगर आप कुछ सीटें हार भी जाते तो भी सरकार आपकी होती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़