मिजोरम में धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया ‘पाम संडे’

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 13 2025 1:15PM
ईसा मसीह के यरूशलम पहुंचने पर उनके अनुयायियों ने ताड़ की डालियां लहराकर उनका स्वागत किया था। इस खास पर्व पर बच्चों ने ताड़ के पत्ते लेकर कस्बों और गांवों की सड़कों पर जुलूस निकाला और ‘होसन्ना’ गीत गाया।
ईसाई बहुल राज्य मिजोरम में रविवार को धार्मिक उत्साह के साथ ‘पाम संडे’ मनाया गया और राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुबह-सुबह बच्चों ने जुलूस निकाले। ईसाई समुदाय के लोगों को मानना है कि इस दिन प्रभु ईसा मसीह ने येरुशलम में प्रवेश किया था।
ईसा मसीह के यरूशलम पहुंचने पर उनके अनुयायियों ने ताड़ की डालियां लहराकर उनका स्वागत किया था। इस खास पर्व पर बच्चों ने ताड़ के पत्ते लेकर कस्बों और गांवों की सड़कों पर जुलूस निकाला और ‘होसन्ना’ गीत गाया। विभिन्न गिरजाघरों द्वारा आयोजित जुलूस में अन्य लोग भी शामिल हुए। राज्यभर में गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़