IPL 2025 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 DC vs RCB
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Apr 27 2025 7:32PM

दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में हैं। दिल्ली की टीम दूसरे नंबर तो बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है। डीसी और आरसीबी आज का मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करना चाहेंगी।

आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में हैं। दिल्ली की टीम दूसरे नंबर तो बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है। डीसी और आरसीबी आज का मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करना चाहेंगी। 

टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है और मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत ज्यादा बदलाव होने वाला है और हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं। यह हमारे घर पर हमारी पहली जीत है और हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखने की कोशिश करेंगे। हर मैच में हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हम सीखते रहना चाहते हैं। साल्ट की जगह बेथेल को शामिल किया गया है।

वहीं दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि, यह भी एक फायदा है, लेकिन अगर हम टॉस जीतते, तो मुझे लगता है कि हम केवल बल्लेबाजी करते और दूसरी पारी में विकेट का इस्तेमाल करते। पिछले गेम में ओस नहीं थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ़ गेम में थोड़ी ओस थी। उनके (एलएसजी) पास शीर्ष पर दो विदेशी बल्लेबाज़ थे, इसलिए मैं उनके खिलाफ़ गेंदबाजी करना चाहता था। मैं अच्छी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था, योजना लगातार चार ओवर गेंदबाजी करने की नहीं थी, लेकिन मैं गेंदबाजी करता रहा, इसलिए मैंने इसे जारी रखा। फाफ वापस आ गया है और हम स्थिति के अनुसार इम्पैक्ट खिलाड़ी का फैसला करेंगे।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़