पाकिस्तानी Seema Haider ने तिरंगा फहराने के बाद कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा

seema haider
Twitter

इस दौरान सीमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह उसे यहां पर प्यार मिल रहा है उसके चलते वह पाकिस्तान को भूल चुकी है। उसने उम्मीद जताई कि जल्द ही उसके खिलाफ दर्ज मामले खत्म हो जायेंगे और उसे भारतीय नागरिकता मिल जायेगी।

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने प्रेमी सचिन मीणा के आवास पर आज तिरंगा फहराया और कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा। इस दौरान सीमा के वकील और आसपास के इलाके में रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सीमा ने कहा कि वह अब पूरी तरह भारतीय है और अन्य भारतीयों की तरह भारत की आजादी के जश्न में शामिल है। सीमा के साथ पाकिस्तान से आये उसके चारों बच्चों ने भी भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये।

इसे भी पढ़ें: राज ठाकरे की पार्टी के नेता ने पहली फिल्म पर Seema Haider को दी चेतावनी, 'इसे रोकें या परिणाम के लिए तैयार रहें...'

इस दौरान सीमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह उसे यहां पर प्यार मिल रहा है उसके चलते वह पाकिस्तान को भूल चुकी है। उसने उम्मीद जताई कि जल्द ही उसके खिलाफ दर्ज मामले खत्म हो जायेंगे और उसे भारतीय नागरिकता मिल जायेगी। सीमा के वकील ने भी कहा कि हम पूरी प्रखरता के साथ उसका मामला लड़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार उसके नागरिकता संबंधी आवेदन पर गौर करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़