पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों पर गोलियां चलाईं एवं गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा-पार से गोलीबारी सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर देगवार सेक्टर में हुई जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों पर गोलियां चलाईं एवं गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा-पार से गोलीबारी सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर देगवार सेक्टर में हुई जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आईएसआईएस के चार आतंकवादी मारे गए
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उन्होंने पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और बाद में करीब साढ़े नौ बजे मोर्टार के गोले दागे।” साथ ही बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।
पाकिस्तान की इस कार्रवाई ने नियंत्रण रेखा पर हफ्ते भर रही शांति को भंग कर दिया। पाकिस्तान ने इससे पहले नौ मई को देगवार में और दो दिन पहले पुंछ के किरनी, कस्बा और शाहपुर सेक्टर में संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया था।Pakistan violates ceasefire along Line of Control in Degwar sector in Poonch, Jammu & Kashmir. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) May 17, 2020
अन्य न्यूज़