पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आईएसआईएस के चार आतंकवादी मारे गए

ff

पंजाब प्रांत के आतंकवाद निरोधी विभाग ने कहा कि उन्होंने खुफिया सूचना के आधार पर स्थानीय खुफिया एजेंसियों की मदद से अभियान चलाया था। विभाग ने कहा, ‘‘आतंकवाद की एक बड़ी और भयानक योजना हमने विफल कर दी।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आईएसआईएस के चार आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों को आईएसआईएस के शीर्ष नेतृत्व ने बहावलपुर में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के धर्मस्थलों पर हमले करने को कहा था जिससे देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काई जा सके।

इसे भी पढ़ें: वैज्ञानिकों की भारत को सलाह, बंद रखे जाएं रेड लाइट एरिया, 72% तक कम आएंगे कोरोना के मामले

पंजाब प्रांत के आतंकवाद निरोधी विभाग ने कहा कि उन्होंने खुफिया सूचना के आधार पर स्थानीय खुफिया एजेंसियों की मदद से अभियान चलाया था। विभाग ने कहा, ‘‘आतंकवाद की एक बड़ी और भयानक योजना हमने विफल कर दी। आईएस से जुड़े चार आतंकवादियों को अभियान में मार गिराया।’’ आतंकवादियों के तीन साथी फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में लॉकडाउन में ढील, आंशिक रूप से बहाल हुई घरेलू उड़ान सेवा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़