हिजाब विवाद पर बोला पाकिस्तान तो ओवैसी ने दिखाया आईना, मलाला का जिक्र करते हुए कहा- इधर मत देखो

Owaisi
अभिनय आकाश । Feb 10 2022 12:47PM

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आइना दिखाया है और चेतावनी भी दी है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को हम याद दिलाना चाहेंगे कि मलाला को वापस बुलाओ और उसको सुरक्षा दो। तुम्हारे देश में तुमने मलाला को गोली मारी। उस बच्ची को बाहर जाकर अपनी तालीम पूरी करनी पड़ी और उसे बाद में नोबल पीस प्राइज मिला।

हिजाब को लेकर देश में चल रहे विवाद को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जबरदस्ताी बिन मांगे अपनी प्रतिक्रिया देने में लगा है। पहले तो इमरान सरकार ने मंत्री इमरान के चहेते मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल माीडिया पर हिजाब विवाद को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अपना जहर उगला फिर हिजाब विवाद में इमरान खान सरकार के दूसरे मंत्री मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हिजाब पहनने पर मुस्लिम लड़कियों को डराया जा रहा है। लेकिन अब असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आइना दिखाया है और चेतावनी भी दी है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को हम याद दिलाना चाहेंगे कि मलाला को वापस बुलाओ और उसको सुरक्षा दो। तुम्हारे देश में तुमने मलाला को गोली मारी। उस बच्ची को बाहर जाकर अपनी तालीम पूरी करनी पड़ी और उसे बाद में नोबल पीस प्राइज मिला।

इसे भी पढ़ें: ड्रेस कोड को नहीं माना जा सकता धार्मिक आजादी के अधिकार के खिलाफ, जानें इस मामले पर क्या कहते हैं विधि विशेषज्ञ

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को ये भी समझना चाहिए कि हमारे शिया भाईयों के ऊपर , बलूचियों के ऊपर, पाकिस्तान को अभी तक इस्लाम के बारे में सही मायने नहीं समझ में आए हैं। वो हमारे भारत के संविधान के बारे में मत बात करे। उनके संविधान में तो कोई गैर मुस्लिम न प्रधानमंत्री बन सकता है न राष्ट्रपति बन सकता है। पाकिस्तान अपने देश के मसलों की फिक्र करे। ओवैसी ने कहा कि हम पाकिस्तान के लोगों से कहेंगे कि इधर मत देखो, उधर ही देखो। ओवैसी ने कहा कि ये देश मेरा है, ये हमारे घर का मामला है। आप अपनी टांग या अपनी नाक मत अड़ाओ। 

क्या कहा था पाकिस्तान ने

पाकिस्‍तानी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट करके कहा, 'मोदी के भारत में जो कुछ चल रहा है, वह डरावना है। भारतीय समाज अस्थिर नेतृत्‍व में सुपर स्‍पीड से पतन की ओर जा रहा है। हिजाब पहनना अन्‍य ड्रेस की तरह से एक निजी पसंद का मामला है। नागरिकों को मुक्‍त होकर अपने फैसले लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए। अल्‍लाह हू अकबर। पाकिस्तान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हिजाब पहनने पर मुस्लिम लड़कियों को डराया जा रहा है। कुरैशी ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखना गलत है। इमरान खान के मंत्री ने हिजाब विवाद में अपना बयान देते हुए कहा कि ये मुस्लिम महिलाओंके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़