Pahalgam Terror Attack: सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी नीतीश कुमार की पार्टी, संजय झा ने बताई वजह

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2025 12:06PM

सरकार की सहयोगी जदयू इस बैठक में शामिल नहीं होगी। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि जेडीयू के सभी शीर्ष नेता आज मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए हम सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

केंद्र सरकार आज शाम 6 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देगी और उनके विचार सुनेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी दे सकते हैं। सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए कई उपायों की घोषणा की, जहां आतंकवादियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) को कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंक

इसे भी पढ़ें: Persona Non Grata नोटिस क्या होता है? भारत ने पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों आधी रात को कौन सा नोटिस सौंपा? दिल्ली में शीर्ष दूत को तलब किया गया

हालांकि, सरकार की सहयोगी जदयू इस बैठक में शामिल नहीं होगी। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि जेडीयू के सभी शीर्ष नेता आज मधुबनी जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए हम सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, जेडीयू सरकार के निर्णय के साथ खड़ी रहेगी और देशहित में सरकार का समर्थन करेगी। वहीं, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे आज नई दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'पाकिस्तान मर्दाबाद-मुर्दाबाद' के लगे नारे... पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में पाक उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन

शिवसेना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल के घटनाक्रम और मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर, श्रीकांत शिंदे राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और पहलगाम हमले से प्रभावित प्रत्येक नागरिक के लिए अटूट समर्थन पर शिवसेना का दृढ़ रुख व्यक्त करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गंभीर नतीजों वाली किसी घटना के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा रही है, जैसा कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद या 2020 में भारत-चीन गतिरोध के दौरान देखा गया था। भारत ने उसके साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया और कई उपायों की घोषणा की, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़