पी षणमुगम माकपा की तमिलनाडु इकाई के सचिव चुने गए, मुख्यमंत्री ने बधाई दी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 6 2025 7:32AM
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नवनिर्वाचित षणमुगम को शुभकामनाएं दीं और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्हें उत्पीड़ित समुदायों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए केंद्र द्वारा आंबेडकर पुरस्कार दिया गया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 24वें राज्य सम्मेलन में वरिष्ठ नेता पी षणमुगम को सर्वसम्मति से तमिलनाडु ईकाई का सचिव चुना गया। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी। वह वरिष्ठ नेता के बालकृष्णन का स्थान लेंगे।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नवनिर्वाचित षणमुगम को शुभकामनाएं दीं और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्हें उत्पीड़ित समुदायों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए केंद्र द्वारा आंबेडकर पुरस्कार दिया गया है। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, यह जानकर खुशी हुई कि उन्हें (षणमुगम को) तमिलनाडु सचिव पद के लिए चुना गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़