ओवैसी का देश के प्रति उमड़ा प्रेम, इमरान खान से कहा- भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है

owaisi-great-love-for-the-country-told-imran-khan-proud-to-be-an-indian-muslim
रेनू तिवारी । Jan 5 2020 12:28PM

ओवैसी को अकसर अपने भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में रहतें हैं। सोशल मीडिया पर उनके भारत में मुसलमानों को भड़काने वाले बयानों का हजारों वीडियो हैं लेकिन जब बारी पाकिस्तान की आती हैं तो अकसर देखा गया हैं कि असदुद्दीन ओवैसी का भारत के प्रति प्यार उमड़ आता हैं।

 हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को अकसर अपने भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में रहतें हैं। सोशल मीडिया पर उनके भारत में मुसलमानों को भड़काने वाले बयानों का हजारों वीडियो हैं लेकिन जब बारी पाकिस्तान की आती हैं तो अकसर देखा गया हैं कि असदुद्दीन ओवैसी का भारत के प्रति प्यार उमड़ आता हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बयान से एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी अपने देश के प्रति क्या भावना है। 

इसे भी पढ़ें: भारत को घेरने के चक्कर में फिर घिर गए इमरान, डिलीट करना पड़ा ट्वीट

3 जनवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपने ट्वीटर पर एक फेक वीडियो और तस्वीर पोस्ट करके यह कहा था कि भारत के उत्तर प्रदेश में पुलिस मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव करती थी। वीडियो और तस्वीर की पड़ताल के बाद यह पता चला कि ये तस्वीर भारत की नहीं बल्कि बांग्लादेश की हैं। जिसे इमरान खान ने भारत का बताकर पोस्ट किया था। फेस तस्वीर शेयर करने के बाद इमरान खान की खूब फजीहत हुई।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प प्रशासन ने फिर शुरू किए पाकिस्तान के लिए सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम

इमरान खान की इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने इमरान खान को खरी-खोटी सुनाई हैं। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि इमरान खान भारत की नहीं बल्कि अपने देश पाकिस्तान के मुसलमानों की चिंता करें। ओवैसी ने कहा कि यहां के मुस्लिमों को भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है।

एआईएमआईएम के ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिममें ओवैसी कहा कि इमरान खान, भारतीय मुसलमानों की चिंता करना छोड़ दें हमने जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर दिया। हमें गर्व है कि भारतीय मुसलमान और, इंशाअल्लाह, फैसले के दिन तक, भारतीय मुसलमानों पर गर्व रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़