ओवैसी भी भारत-पाक मैच के खिलाफ, तंज कसते हुए कहा- चीन के डर से बिना चीनी की चाय पीते हैं पीएम मोदी

Owaisi
अंकित सिंह । Oct 19 2021 12:04PM

ओवैसी ने कहा कि जब पाकिस्तान ने पुलवामा हमला किया तो मोदी ने कहा था कि हम घर में घुस कर मारेंगे। हमने भी कहा था कि मारो। लेकिन जब चीन घुसपैठ करता है तब प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठ जाते हैं।

जम्मू कश्मीर में हाल में ही बढ़ती आतंकी हमलों को देखते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोला है। अपने बयान में ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा दो विषयों पर नहीं बोलते हैं। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर और दूसरा चीन हमारे क्षेत्र में आ जाता है पर वह चुप रहते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन पर बोलने से डरते हैं। ओवैसी ने तो पीएम पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि वह चाय में चीनी तक नहीं डालते कि कहीं यह चीन ना निकल जाए। ओवैसी ने कहा कि जब पाकिस्तान ने पुलवामा हमला किया तो मोदी ने कहा था कि हम घर में घुस कर मारेंगे। हमने भी कहा था कि मारो। लेकिन जब चीन घुसपैठ करता है तब प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठ जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में बिहारी मजदूरों की हत्या पर बवाल, उप मुख्यमंत्री की मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान मैच

पाकिस्तान पर निशाना

ओवैसी ने कहा कि हमारे बिहार के लोगों पर हमला हुआ है। लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। इसके साथ ही ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान मैच पर भी सवाल उठाए। ओवैसी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे 9 जवान मारे गए और 24 तारीख को भारत और पाकिस्तान T20 मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। क्या आप ने नहीं कहा था कि भारत के सैनिक मर रहे हैं और मनमोहन सिंह की सरकार पाकिस्तान को बिरयानी खिला रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान कश्मीर में भारत के गरीबों की जिंदगी से T20 खेल रहा है और आप क्या कर रहे हैं? ओवैसी ने कश्मीर को लेकर आईबी और अमित शाह पर भी सवाल उठाए। 

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी और अमित शाह की बड़ी बैठक, कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा


24 अक्टूबर को मैच

आपको बता दें कि हाल में ही जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को सक्रिय होता हुआ देखा गया है। अब तक कई मुठभेड़ हुए हैं जिसमें हमारे 9 जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा अब आतंकवादी आम लोगों को भी निशाना बना रहे हैं जिनमें अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो गई है। दूसरी ओर टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को होना है। यह मुकाबला ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच आतंकवाद को लेकर तनातनी दिखाई दे रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़