ओवैसी का भड़काऊ बयान, मुसलमानों से कहा- किसी से डरने की जरूरत नहीं!
ओवैसी ने तंज भरा ट्वीट करते हुए रामदेव पर निशाना साधा था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवल इसलिए अपना वोट का अधिकार नहीं खोना चाहिए क्योंकि वह अपने माता-पिता के तीसरे बच्चे हैं।
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि देश के मुसलमानों को भाजपा के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। यहां मक्का मस्जिद में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत के प्रधानमंत्री मंदिर जा सकते हैं तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवाओं का क्या होगा: हार्दिक
Every 6 & 9 PM nationalist came after me after the results but here’s the data
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 31, 2019
There was a deliberate rigging of the Hindu mind & it reaped windfall gains. Recognise that there’s been a majoritarian shift, you can’t blame Muslims for everything (anymore) https://t.co/QY4sPjLYHx
ओवैसी ने तंज भरा ट्वीट करते हुए रामदेव पर निशाना साधा था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवल इसलिए अपना वोट का अधिकार नहीं खोना चाहिए क्योंकि वह अपने माता-पिता के तीसरे बच्चे हैं। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है, लेकिन रामदेव के विचारों पर अनुचित ध्यान क्यों दिया जाता है? वह अपने पेट के साथ कुछ कर सकते हैं या अपने पैरों को घुमा सकते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी अपना वोट देने का अधिकार सिर्फ इसलिए खो दें, क्योंकि वह तीसरी संतान हैं।'
इसे भी पढ़ें: जानिये किसको मिला कौन-सा मंत्रालय ? क्या हैं Modi के नये मंत्रियों की खूबियाँ ?
आवैसी ने कहा कि प्रचंड बहुमत से जीत के बाद अब भाजपा की जिम्मेदारी बढ़ गई है। पार्टी को अपने वादों को पूरा करना चाहिए। अगर अब भाजपा काम नहीं करती है तो जो जनता इस पार्टी को आसमान पर लेकर गई है, वो ही नीचे भी गिरा सकती है। ओवैसी इससे पहले भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर विवादित और बेतुका बयान दे चुके हैं
#AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi's message for the parents to control their children and don't let them indulge in addiction of drugs and other bad habits. @asadowaisi pic.twitter.com/TiEoPxYLxV
— Shaikh Zeeshan (@iamzzeeshan) May 31, 2019
अन्य न्यूज़