गुजरात में NFSA के तहत 68 लाख से अधिक परिवारों को फिर से मिलेगा नि:शुल्क अनाज, लाभार्थी 15 जून से सकेंगे खाद्यान्न

Gujarat

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लाभार्थी 15 जून से सरकारी दुकानों से प्रति व्यक्ति 3.5 किलोग्राम गेहूं और 1.5 किलोग्राम चावल और प्रति परिवार एक किलो चना ले सकते हैं।

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड रखने वाले लगभग 68.7 लाख परिवारों को अप्रैल के बाद से तीसरी बार मुफ्त में खाद्यान्न मिलेगा। सरकार ने कहा कि इससे राज्य के 3.36 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे, जो लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अप्रैल और मई के महीनों में एनएफएसए के तहत राशन-कार्ड रखने वाले परिवारों के लिए इसी तरह की व्यवस्थाएं की गई थी, जब लॉकडाउन अब की तुलना में अधिक कठोर था। 

इसे भी पढ़ें: एक देश-एक राशन कार्ड योजना को मिला बल, ओडिशा, सिक्किम, मिजोरम भी जुड़े 

उसमें कहा गया, ‘‘लाभार्थी 15 जून से सरकारी दुकानों से प्रति व्यक्ति 3.5 किलोग्राम गेहूं और 1.5 किलोग्राम चावल और प्रति परिवार एक किलो चना ले सकते हैं।’’ राज्य सरकार ने अप्रैल और मई में एनएफएसए के तहत 68 लाख परिवारों को 72 लाख क्विंटल मुफ्त अनाज वितरित किया था, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 802 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़