ताजमहल में भगवा स्कार्फ उतारने के मुद्दे की जांच का आदेश

[email protected] । Apr 21 2017 8:26PM

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘आप कुछ भी पहन सकते हैं, चाहे वह पीला, लाल या हरा हो। परिधान पहनने पर कोई पाबंदी नहीं है। हमारी ओर से कोई दिशानिर्देश नहीं है।''''

केंद्र सरकार ने ताजमहल में प्रवेश करने से पहले विदेशी मॉडलों को भगवा स्कार्फ उतारने को कहे जाने की खबरों की जांच का आदेश दिया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘आप कुछ भी पहन सकते हैं, चाहे वह पीला, लाल या हरा हो। परिधान पहनने पर कोई पाबंदी नहीं है। हमारी ओर से कोई दिशानिर्देश नहीं है। हमने इस विषय की जांच का आदेश दिया है।’’ मंत्री ने कहा कि 17वीं सदी के इस विश्व प्रसिद्ध स्मारक में जाने के लिए परिधान के बारे में कोई पाबंदी नहीं है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी टूरिस्ट गाइड या पुलिसकर्मी ने उन्हें भगवा स्कार्फ उतारने को कहा होगा और जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। गौरतलब है कि 12 अप्रैल को शुरू हुई 11 दिनों की सुपरमॉडल अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में 34 मॉडल अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। ताजमहल की अपनी यात्रा के दौरान उनमें से कुछ ने खुद को गर्मी से बचाने के लिए अपने सिर भगवा स्कार्फ से ढंक रखे थे। वे जब इस स्मारक में प्रवेश करने वाली थी तब उन्हें कथित तौर पर स्कार्फ उतारने को कहा गया। इस घटना पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित कुछ हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया जिन्होंने कहा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़