तमिलनाडु में विपक्ष समर्थित बंद, हिरासत में लिए गए स्टाालिन

[email protected] । Apr 25 2017 3:45PM

तमिलनाडु में सूखा प्रभावित किसानों के समर्थन में सुबह से शाम तक के बंद के बीच द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तिरूवरूर के कावेरी डेल्टा क्षेत्र में अपनी गिरफ्तारी दी।

चेन्नई-तिरूवरूर। तमिलनाडु में सूखा प्रभावित किसानों के समर्थन में सुबह से शाम तक के बंद के बीच द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तिरूवरूर के कावेरी डेल्टा क्षेत्र में अपनी गिरफ्तारी दी। पुलिस ने कहा कि स्टालिन द्रमुक कैडर के साथ एक जुलूस में तिरूवरूर में आए और उन्हें एक शादी हॉल में हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बाद में छोड़ दिया जाएगा। वरिष्ठ द्रमुक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू उन नेताओं में शामिल रहे जिन्होंने तिरूवरूर में आंदोलन में हिस्सा लिया।

चेन्नई के इगमोरे में हुए प्रदर्शन में राष्ट्रीय राजधानी में 41 दिन तक प्रदर्शन करने वाले किसान पी अय्याकन्नू और तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एस थिरूनावुक्करसू ने हिस्सा लिया। बैंक कर्मियों ने अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के नेता सी एच वेंकटचलम और सीटू नेता ए सौंदरराजन की अगुवाई में यहां अन्नासलाई में प्रदर्शन किया। माकपा के राज्य सचिव जी रामकृष्णन और भाकपा के राज्य सचिव आर मुथारसन, वीसीके प्रमुख टी थिरूमावलवन तथा कांग्रेस नेता के वी थंगा बालू ने यहां के सैदापेट में जुलूस में हिस्सा लिया। तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, मदुरै और कांचीपुरम सहित राज्य के कुछ हिस्सों में रेल रोको सहित अन्य प्रदर्शन किए गए। दुकानें, स्थानीय सब्जी बाजार और कुछ निजी प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे आंशिक तौर पर जन जीवन प्रभावित हुआ।

ऑटो रिक्शा और कुछ निजी टैक्सी सेवा सड़क से नदारद रहीं जबकि सरकारी परिवहन निगमों ने अपनी सेवाएं सामान्य तौर पर जारी रखीं। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। द्रमुक, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, वीसीके, और आईयूएमएल सहित विपक्षी पार्टियां और उनसे संबंद्ध ट्रेड यूनियनें, किसान निकाय और फिल्म जगत ने बंद का समर्थन किया है।

बहरहाल, अन्नाद्रमुक के दोनों धड़े, भाजपा, एमडीएमके और टीएमसी (एम) इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं। 16 अप्रैल को स्टालिन की अध्यक्षता में विपक्षी पार्टियों की बैठक में बंद का आह्वान किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़