श्रीनगर पहुंचे विपक्ष के नेता, एयरपोर्ट से ही लौटना होगा बैरंग
अभिनय आकाश । Aug 24 2019 2:36PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 विपक्षी नेताओं के साथ शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। प्रशासन ने सभी को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंदल राज्य के दौरे पर है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 विपक्षी नेताओं के साथ शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। प्रशासन ने सभी को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंदल राज्य के दौरे पर है। विस्तारा की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना जिसमें राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादव, माजिद मेमन, मनोज झा, डी राजा मौजूद हैं। मनोज झा का कहना है कि हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है? हम लोग वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. हम इस देश के नागरिक हैं। शरद यादव ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है। हम क्या भारत के हिस्से में जा नहीं सकते. डी राजा का भी यही कहना है कि हम सरकार की शांति के बारे में जानना चाहते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़