भाजपा के दावों से गढ़ी गयी धारणाओं को तोड़ने में नाकाम रहा विपक्ष: येचुरी
इसकी समीक्षा के पोलित ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों की प्रदेश इकाईयों से माकपा केन्द्रीय समिति की बैठक में चुनाव परिणाम की समीक्षा रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने वामदलों सहित समूचे विपक्ष की चुनाव में करारी हार के पीछे भाजपा द्वारा 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के लिये चुनाव लड़ने जैसे दावों से गढ़ी गयी धारणाओं को मुख्य वजह बताते हुये कहा कि विपक्ष इन धारणाओं को तोड़ने में नाकाम रहा। येचुरी ने सोमवार को माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि भाजपा 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के दावे के साथ चुनाव में उतरी थी और कम से कम 200 सीट पर भाजपा को लगभग 50 प्रतिशत वोट हासिल भी हुये। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि विपक्ष भाजपा के इस तरह के दावों से जनता के बीच उपजी धारणाओं को तोड़ने में नाकाम रहा।
The defence of our secular democratic Republic, the safeguarding of people’s rights and civil liberties and people’s livelihood issues will be the issues on which the CPI(M) strongly appeals to the Indian people to come forward to meet these challenges. https://t.co/RLh568Eosb
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 27, 2019
येचुरी ने बताया कि पोलित ब्यूरो की दो दिवसीय बैठक में चुनाव परिणाम की समीक्षा की गयी। इसमें सामने आया है कि चुनाव के दौरान सत्तापक्ष द्वारा धनबल का व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल करने और निर्वाचन आयोग की भूमिका को भी भाजपा की जीत में सहायक साबित हुयी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी चुनाव में भाजपा के पक्ष में धारणायें बनाने में मददगार साबित हुआ। वामदलों की हार के कारणों के सवाल पर येचुरी ने कहा कि पोलित ब्यूरो ने इन कारणों की समीक्षा के लिये आगामी सात से नौ जून तक पार्टी की केन्द्रीय समिति की बैठक बुलायी है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन ‘नासमझी और कृतघ्नता’ होगी: सलमान खुर्शीद
पोलित ब्यूरो ने स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और केरल में पार्टी की करारी हार, पार्टी के लिये बड़ा नुकसान है। इसकी समीक्षा के पोलित ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों की प्रदेश इकाईयों से माकपा केन्द्रीय समिति की बैठक में चुनाव परिणाम की समीक्षा रिपोर्ट पेश करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि चुनाव में माकपा को सिर्फ तीन सीट और वाममोर्चा को पांच सीट ही मिल सकी है। माकपा को केरल में एक और तमिलनाडु में दो और भाकपा को तमिलनाडु मेंदो सीट मिली है। उन्होंने कहा कि पोलित ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में चुनाव से पहले भय और आतंक के वातावरण पर भी बैठक में चर्चा की। येचुरी ने कहा कि दोनों राज्यों में वाम दलों के समर्थकों को निशाना बनाते हुये हिंसा और भय का वातावरण बनाया गया। येचुरी ने कहा कि चुनाव परिणाम के सभी पहलुओं और हार के कारणों पर चर्चा कर केन्द्रीय समिति पार्टी की आगे की रणनीति बनायेगी।
अन्य न्यूज़