कश्मीर पर ट्रंप की टिप्पणी से लोकसभा में हंगामा, विपक्षी सांसदों ने कहा- PM दें जवाब
प्रश्नकाल शुरु होने के साथ ही कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सपा तथा कुछ अन्य दलों के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने ‘कश्मीर में विदेशी दखलअंदाजी नहीं चलेगी’ और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ के नारे लगाए।
नयी दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस एवं कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आकर स्पष्टीकरण देने की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर देश की छवि को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर शून्यकाल के दौरान जवाब देंगे। प्रश्नकाल शुरु होने के साथ ही कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सपा तथा कुछ अन्य दलों के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने ‘कश्मीर में विदेशी दखलअंदाजी नहीं चलेगी’ और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ के नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने ट्रंप के दावे को नकारा, कहा- मोदी ने नहीं की मध्यस्थता की बात
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से शोर-शराब बंद करने की अपील करते हुए सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को अपनी बात रखने का मौका दिया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने सिर झुका दिया है। हमारा देश बहुत ताकतवर है, वह किसी के सामने नहीं झुक सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आएं और जवाब दें। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष की ओर से देश की छवि कमजोर करने की कोशिश हो रही है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि शून्यकाल के समय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस विषय पर जवाब देंगे।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर ट्रंप की टिप्पणी से प्रभावित हो सकते हैं भारत-अमेरिकी संबंध: पूर्व राजनयिक
चौधरी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री का जवाब चाहते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह विषय बहुत गंभीर है। ऐसे विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमें ऐसी कोई चर्चा नहीं करनी चाहिए जिससे देशहित का नुकसान हो। उन्होंने कहा कि वह शून्यकाल में कांग्रेस सदस्य मनीष तिवारी को बोलने का मौका देंगे। इसके बाद प्रश्नकाल आगे बढ़ा। गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी और मुझे इसमें मध्यस्थता करने पर खुशी होगी। इसके कुछ देर बाद ही भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्रम्प के दावे को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसी कोई बात नहीं की।
Opposition MPs create an uproar in the Lok Sabha over the statement of US President Donald Trump that Prime Minister Narendra Modi had asked him to mediate in Kashmir issue. pic.twitter.com/wvaqi95NyO
— ANI (@ANI) July 23, 2019
अन्य न्यूज़