मुरलीधर राव का दावा, केवल भाजपा ही दे सकती है स्थिर सरकार

only-bjp-under-modi-can-provide-stable-govt-says-muralidhar-rao
[email protected] । Apr 4 2019 8:56PM

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर यही हालात रहे तो हर सप्ताह एक नया प्रधानमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि क्या यह देश पांच साल में 50 प्रधानमंत्री स्वीकार कर सकता है।

करीमनगर। भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि केवल भाजपा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्थिर सरकार दे सकती है और आतंकियों तथा अलगाववादियों की चुनौतियों का मुकाबला कर सकती है। राव ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के प्रस्तावित गठबंधन को नकार दिया। उन्होंने कहा कि जब हैदराबाद, विजयवाड़ा, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, कोलकाता में सभाएं होती हैं तो विपक्ष की ओर प्रधानमंत्री पद का कोई एक चेहरा नहीं होता, बल्कि 15 चेहरे होते हैं।

इसे भी पढ़ें: पवन बंसल पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- विकास कार्यों को नहीं पचा नहीं पा रहे

राव ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर यही हालात रहे तो हर सप्ताह एक नया प्रधानमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि क्या यह देश पांच साल में 50 प्रधानमंत्री स्वीकार कर सकता है। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल मोदी स्थिर और सक्षम सरकार दे सकते हैं जो विकासोन्मुखी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़