भारत मां की लाज के लिए कारगिल में युद्ध लड़ा लेकिन अपनी ही पत्नी की लाज न बचा सका... मणिपुर वीडियो वाली महिला के फौजी पति का दर्द

Women Paraded Naked
viral
रेनू तिवारी । Jul 21 2023 4:23PM

मणिपुर के उस वीडियो ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया जिसमें दो महिलाओं को नंगा करके मर्दों के समूह ने सड़क पर दौड़ाया, उनको मारा पीटा और रेप किया। शायद आपको मेरी यह भाषा अच्छी न लगे लेकिन शब्दों को बदल कर मैं इस दरिंदगी के घाव को कम नहीं करना चाहती।

इंफाल। मणिपुर के उस वीडियो ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया जिसमें दो महिलाओं को नंगा करके मर्दों के समूह ने सड़क पर दौड़ाया, उनको मारा पीटा और रेप किया। शायद आपको मेरी यह भाषा अच्छी न लगे लेकिन शब्दों को बदल कर मैं इस दरिंदगी के घाव को कम नहीं करना चाहती। इस घटना ने जहां मानवता को शर्मसार किया है वहीं इस वारदात का एक सच और है जो आपको झकझोर कर रख सकता है। क्या आपको पता है जिन महिलाओं के साथ वीडियो में जो कुछ हो रहा है उनमें से एक महिला कारगिल के हीरो की पत्नी है? जी हां कारगिल युद्ध में जिन जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश के लिए युद्ध लड़ा आज देश के कुछ दरिंदे उनकी ही पत्नी की ये दुर्दशा कर रहे है। सोचिए उस फौजी की मनोदशा क्या होगी जिसकी पत्नी के साथ बर्बता हुई। भारत मां की लाज बचाने वाला वो फौजी देश में पलने वाले दरिंदों से अपने पारिवार को न बचा सका।

कारगिल युद्ध में लड़ने वाले फौजी की पत्नी थी मणिपुर के वीडियो वाली एक महिला...

दो महिलाओं की नग्न परेड का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के दो दिन बाद, अब यह खुलासा हुआ है कि दोनों पीड़ितों में से एक कारगिल नायक की पत्नी है। एक साक्षात्कार में, नग्न परेड करने वाली दो महिलाओं में से एक के पति ने इस बात पर अफसोस जताया कि यद्यपि उसने देश की रक्षा की, लेकिन वह अपनी पत्नी को अपमानित होने से नहीं बचा सका। उन्होंने एक स्थानीय समाचार चैनल को बताया, "मैंने कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ाई लड़ी और भारतीय शांति सेना के हिस्से के रूप में श्रीलंका में भी था। मैंने देश की रक्षा की लेकिन मुझे दुख है कि मैं अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका।"

देश की रक्षा की लेकिन अपनी पत्नी की दरिंदों से रक्षा नहीं कर सका 

जनजातीय महिलाओं के साथ चार मई को हुई इस घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया जिसके बाद इसकी देशभर में निंदा की गई। एक पीड़िता के पति भारतीय सेना की असम रेजिमेंट में सूबेदार के तौर पर सेवा प्रदान कर चुके हैं। पीड़िता के पति ने एक समाचार चैनल को बताया, ‘‘मैंने करगिल युद्ध में देश के लिए लड़ाई लड़ी और भारतीय शांति सेना के हिस्से के रूप में श्रीलंका में भी तैनात रहा था। मैंने देश की रक्षा की, लेकिन मैं निराश हूं कि अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, मैं अपने घर, अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका... मैं दुखी और उदास हूं।

 

उन्होंने कहा कि चार मई की सुबह एक भीड़ ने इलाके के कई घरों को जला दिया, दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर दिया और उन्हें लोगों के सामने गांव की पगडंडियों पर चलने के लिए मजबूर किया। पूर्व सैन्यकर्मी ने कहा, ‘‘पुलिस मौजूद थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मैं चाहता हूं कि उन सभी लोगों को कड़ी सजा मिले, जिन्होंने घर जलाए और महिलाओं को अपमानित किया।’’ वीडियो सामने आने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़