उल्टा लटका कर दो लोगों की पिटाई के मामले में एक गिरफ्तार
बिहार में कैमूर जिले के नुआवं थाना क्षेत्र में दो युवकों को उल्टा लटका कर सार्वजनिक तौर पर बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो का वायरल होने पर पुलिस ने इस सिलसिले में एक को गिरफ्तार किया है।
भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के नुआवं थाना क्षेत्र में दो युवकों को उल्टा लटका कर सार्वजनिक तौर पर बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो का वायरल होने पर पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नुआवं थाना अध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान ने आज बताया कि इस मामले में आरोपी चार लोगों में से एक श्रीभगवान बिंद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य आरोपियों महंगू बिंद सहंगू बिंद और दीपक बिंद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पिछले सप्ताह सोनबरसा गांव में महंगू बिंद के घर में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान पांच कुर्सियां और कुछ अन्य सामग्री की चोरी का आरोप दो युवकों बीरबल बिंद और राजकुमार बिंद पर लगाते हुए गांव की पंचायत में तय हुआ कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर एक पेड़ पर उल्टा लटका कर पांच लाठियां मारी जायें ताकि भविष्य में वे ऐसी हरकत नहीं करें।
अन्य न्यूज़