पुलवामा हमले के बाद अब राजौरी सेक्टर में हुआ IED ब्लॉस्ट, सेना का अधिकारी शहीद
राजौरी सेक्टर पर हुए आईईडी ब्लॉस्ट में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया तो वहीं दूसरा अधिकारी बुरी तरह से जख्मी बताया जा रहा है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आईईडी ब्लॉस्ट में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया है। बता दें कि राजौरी सेक्टर के करीब लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना ने तलाशी अभियान चलाया तभी अचानक से आईईडी ब्लॉस्ट हुआ। इस ब्लॉस्ट में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया तो वहीं दूसरा अधिकारी बुरी तरह से जख्मी बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कश्मीर में? दावा- सुरक्षाबलों के घेरे में हैं
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी की दोपहर में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। वहीं आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे थे मगर जम्मू में प्रदर्शन हिसंक रूप अख्तियार करता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद जम्मू में कर्फ्यू लगा दिया गया और सेना ने पैदल मार्च करके स्थिति को कंट्रोल किया।
Jammu & Kashmir: One Army officer has lost his life in an explosion in the Rajouri sector along the Line of Control. Nature of explosion being ascertained; More details awaited pic.twitter.com/UKQtY7F38S
— ANI (@ANI) February 16, 2019
अन्य न्यूज़