महाराष्‍ट्र के सियासी घटनाक्रम पर असम के मुख्‍यमंत्री बोले, बागी विधायक समर्थन करे या नहीं इससे मेरा क्या लेना-देना

Chief Minister of Assam
ANI
अभिनय आकाश । Jun 25 2022 3:15PM

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इसमें हमारा फायदा हो रहा है। महाराष्ट्र में भाजपा उनका (शिवसेना के बागी विधायक) समर्थन करे या नहीं करे इसका मुझसे क्या लेना-देना।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने असम के लग्जरी होटल में डेरा डाला हुआ है। जिसको लेकर भी खूब राजनीति हो रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह सभी आगंतुकों का असम में स्वागत करते हैं,क्योंकि बाढ़ प्रभावित राज्य को राजस्व की जरूरत है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इसमें हमारा फायदा हो रहा है। महाराष्ट्र में भाजपा उनका (शिवसेना के बागी विधायक) समर्थन करे या नहीं करे इसका मुझसे क्या लेना-देना। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट बल्लेबाज एम विजय ने करीब दो साल बाद खेल में वापसी की

हिमंता ने कहा कि मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहुलियत मिलनी चाहिए। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गुवाहाटी में 200 होटल हैं और सभी में मेहमान हैं। अब असम में बाढ़ है तो क्या ये बोलकर मैं लोगों को होटल से भेज दूं? असम के लोग उनका बिल नहीं दे रहे हैं बल्कि उनसे पैसा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: शह और मात के खेल में उतरे पवार, क्या संजीवनी बूटी देकर संकट से उद्धव को बचा पाएंगे ?

बता दें कि आज इससे पहले असम पुलिस ने गुवाहाटी में शिवसेना के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया पदाधिकारी अचानक गुवाहाटी में होटल रैडिसन ब्लू होटल पहुंचा और दावा किया कि वह एकनाथ शिंदे से मिलना चाहता है। उसने ये भी कहा कि वह शिंदे से मिलकर उन्हें उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात के लिए राजी करना चाहता है। हिरासत में लिए गए पदाधिकारी ने खुद को असम शिवसेना का अध्यक्ष बताया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़