RJD के स्थापना दिवस पर तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में बयां किया दर्द, कहा- मुझे देर क्या हुई तेजस्वी ने बाजी मार ली

Tej Pratap
अभिनय आकाश । Jul 5 2021 6:52PM

तेज प्रताप ने कहा कि हम आ रहे थे तो हमको थोड़ा सा लेट हो गया पूजा-पाठ करने में तो पिताजी बोले कि तुम अभी कर क्या रहे हो यहां पर? जल्दी जाओ। हम हड़बड़ा कर यहां जल्दी आएं तेजस्वी हमसे पहले बाजी मारकर आज सीट पर बैठे हैं। तेजस्वी के नेतृत्व में सभी लोगों को चलने का काम करना है।

राष्ट्रीय जनता दल अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में वर्षों बाद ये कार्यक्रम आयोजित हुआ है। जिसकी शुरुआत भी खुद आरजेडी सुप्रीमो ने की। अपने पुराने मित्र रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए लालू ने कार्यक्रम के दौरान अपने बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी की तारीफ की है। वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इशारों-इशारों में अपनी टीस को भी बयां करने की कोशिश की और तेजस्वी और जगदानंद को मजाकिया लहजे में निशाने पर भी लिया। 

इसे भी पढ़ें: हरनौत से हाजीपुर तक... पासवान और नीतीश के बीच की पुरानी अदावत के अनसुने किस्से

तेज प्रताप ने कहा कि हम आ रहे थे तो हमको थोड़ा सा लेट हो गया पूजा-पाठ करने में तो पिताजी बोले कि तुम अभी कर क्या रहे हो यहां पर? जल्दी जाओ। हम हड़बड़ा कर यहां जल्दी आएं तेजस्वी हमसे पहले बाजी मारकर आज सीट पर बैठे हैं। तेजस्वी के नेतृत्व में सभी लोगों को चलने का काम करना है।  तेज प्रताप ने कहा कि इशारों-इशारों में हम बहुत सारा बात बोल गए होंगे जो समझने वाला समझ गया होगा। हम तो लगातार पार्टी कार्यालय आते हैं तेजस्वी को तो उतना मौका मिलता नहीं है। पूरा देश दुनिया में बिजी रहते हैं तेजस्वी जी। जब तेजस्वी दिल्ली चले जाते हैं तो बहुत सारे विरोधी लोग मजाक उड़ाने का तरह-तरह का बात करते हैं तो हम आकर मोर्चा संभाल लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: तीन साल बाद कार्यकर्ताओं को लालू ने किया संबोधित, मोदी-नीतीश सरकार पर साधा निशाना

 तेजप्रताप यादव ने आरजेडी के सामने एक सुझाव रखा कि जिलों में मरीजों के देखभाल के लिए एक गाड़ी अध्यक्षों के पास होनी चाहिए। जब आरजेडी की गाड़ी हर जिले में मुहैया कराने का सुझाव दिया तो इस सुझाव में समर्थन के लिए उन्होंने सामने मौजूद लोगों से हाथ खड़ा करने की अपील की। वहीं, तेजस्वी के ठीक बगल में बैठे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह झपकी ले रहे थे। तेजप्रताप ने व्यंग करते हुए कहा कि लगता है जगदानंद चाचा इस प्रस्ताव के समर्थन में नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़