Operation Kaveri: संकटग्रस्त सूडान से अब तक लगभग 3,000 भारतीयों को निकाला गया

Sudan
Creative Common
अभिनय आकाश । May 2 2023 6:51PM

भारतीय वायु सेना की सी-130J फ्लाइट ने 122 फंसे हुए भारतीयों, वरिष्ठ नागरिकों सहित संकटग्रस्त सूडान से उड़ान भरी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा कि आईएएफ सी-130J फ्लाइट ने 16वें बैच को लेकर पोर्ट सूडान से उड़ान भरी।

भारत ने खार्तूम से फंसे नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन कावेरी को तेज कर दिया है। लगभग 3,000 फंसे हुए भारतीयों ने अब तक जेद्दा के लिए संकटग्रस्त सूडान को छोड़ दिया है। भारतीय वायु सेना की सी-130J फ्लाइट ने 122 फंसे हुए भारतीयों, वरिष्ठ नागरिकों सहित संकटग्रस्त सूडान से उड़ान भरी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा कि आईएएफ  सी-130J फ्लाइट ने 16वें बैच को लेकर पोर्ट सूडान से उड़ान भरी। इस फ्लाइट में सवार 122 यात्री जेद्दा के रास्ते में हैं। लगभग 3000 लोग अब ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान छोड़ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: Sudan में दोनों प्रतिद्वंद्वी पक्ष संघर्ष विराम के लिए सहमत : UN representative

सूडान से निकाले जा रहे हमारे वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान। विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को कहा कि अब तक करीब 2300 भारतीयों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि भारतीय वायु सेना का एक सी-130 विमान 40 यात्रियों के साथ नई दिल्ली में उतरा है। इस उड़ान के साथ लगभग 2,300 लोग भारत पहुंच चुके हैं। जेद्दाह से नई दिल्ली से 40 यात्रियों के साथ एक भारतीय वायु सेना का सी-130जे विमान 'ऑपरेशन कावेरी' के रूप में युद्धग्रस्त सूडान से फंसे भारतीयों को निकालने के लिए आगे बढ़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Operation Kaveri: सूडान से 186 भारतीयों का एक और जत्था स्वदेश लौटा

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत, खार्तूम में संषर्घ प्रभावित क्षेत्रों तथा पोर्ट सूडान में फंसे अपने नागरिकों को बसों के जरिए निकल रहा है और इसके बाद उन्हें वायु सेना के विमानों तथा नौसेना के जहाजों से सऊदी अरब के जेद्दा शहर ले जाया जा रहा है। जेद्दा से भारतीय नागरिकों को भारतीय वायु सेना के अथवा अन्य विमानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़