हेगड़े के दावे पर शिवसेना ने कहा, निधि वापस करना महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात

on-hegde-s-claim-shiv-sena-said-withdrawal-of-funds-betrayed-maharashtra
[email protected] । Dec 2 2019 2:05PM

विवादित बयान देने के लिए पहचाने जाने वाले हेगड़े ने महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाने को ‘नाटक’ बताते हुए इस प्रकरण में एक नया दिलचस्प मोड़ देने की कोशिश की।

मुंबई। शिवसेना ने सोमवार को भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के दावे को महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात बताया। गौरतलब है कि हेगड़े ने दावा किया कि उनकी पार्टी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के नियंत्रण वाली 40,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि का ‘दुरुपयोग’ होने से ‘बचाने’ के लिए बहुमत न होने के बावजूद पिछले महीने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया।

फडणवीस के इस कथित कृत्य को विश्वासघात बताते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि फडणवीस और भाजपा महाराष्ट्र के लोगों के ‘‘अपराधी’’ हैं। राउत ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस मुद्दे के बारे में बात करेंगे। हेगड़े के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर कोई बड़ा नीतिगत फैसला नहीं लिया। ये सभी आरोप झूठे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: उद्धव के बहुमत साबित करने के दावे पर फडणवीस का तंज, कहा- आंकड़े नहीं थे तो दावा क्यों किया

विवादित बयान देने के लिए पहचाने जाने वाले हेगड़े ने महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाने को ‘नाटक’ बताते हुए इस प्रकरण में एक नया दिलचस्प मोड़ देने की कोशिश की। हेगड़े ने मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस के दूसरी बार शपथ लेने के महज 80 घंटों बाद इस्तीफा देने को ‘नाटक’ बताते हुए कहा कि यह इसलिए किया गया कि विकास कार्यों के लिए दी गई निधि की ‘रक्षा’ की जा सके। हेगड़े ने कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हाल ही में महज 80 घंटों के लिए हमारा आदमी मुख्यमंत्री था लेकिन जल्द ही फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया। हमने यह नाटक क्यों किया? क्या हम नहीं जानते थे कि हमारे पास बहुमत नहीं है, वह क्यों मुख्यमंत्री बने? यह आम सवाल है जो हर कोई पूछ रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़