Yogi 2.0: एक साल पूरा होने पर CM Yogi ने गिनाई अपनी उपलब्धियां, बोले- देश-दुनिया में बदल रही यूपी की छवि

yogi adityanath
ANI
अंकित सिंह । Mar 25 2023 11:56AM

योगी ने कहा कि पहले हर दूसरे तीसरे दिन प्रदेश में दंगा होता था। प्रदेश परिवारवाद की राजनीति के लिए जाना जाता था। लेकिन यूपी की छवि अब बदल रही है और देश दुनिया के सामने आ रही है उन्होंने कहा कि हमने यूपी में पुलिस सुधार किए हैं।

उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन के छह साल पूरे हो गए हैं। वहीं, आज योगी आदित्यानाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष भी पूरा कर लिया। इसको लेकर योगी आदित्यनाथ ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। योगी ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी साथियों, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में योगदान दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये उत्तर प्रदेश सरकार ने दिखाया है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 वर्ष पहले कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। लेकिन आज पूरा प्रदेश विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है और हर मामले में पहले स्थान पर जगह बना रहा है।

इसे भी पढ़ें: PM in Varanasi: Kashi को करोड़ों रुपए की सौगात देने के बाद Modi-Yogi ने मिलकर किया कांग्रेस पर जोरदार अटैक

योगी ने कहा कि पहले हर दूसरे तीसरे दिन प्रदेश में दंगा होता था। प्रदेश परिवारवाद की राजनीति के लिए जाना जाता था। लेकिन यूपी की छवि अब बदल रही है और देश दुनिया के सामने आ रही है उन्होंने कहा कि हमने यूपी में पुलिस सुधार किए हैं। रोजगार और निवेश को लेकर माहौल बनाया है। इसके साथ ही योगी ने दावा किया कि सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया है और हर तबके को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़