उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने की पुलवामा हमले की निंदा
जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ जवानों की एक बस से टकरा दिया जिससे ये जवान शहीद हो गये।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकवादी हमले की निंदा की है। इस हमले में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गये। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ जवानों की एक बस से टकरा दिया जिससे ये जवान शहीद हो गये। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘घाटी से भयानक खबर आ रही है। आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के कई जवानों के शहीद होने और घायल होने की खबर है। मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। शोकसंतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं है।’
इसे भी पढ़ें : पुलवामा आतंकी हमले की कांग्रेस ने की निंदा, मोदी सरकार पर निशाना साधा
Terrible news coming from the valley. A number of CRPF soldiers are reported to have been killed & injured in an IED blast. I condemn this attack in the strongest possible terms. My prayers for the injured & condolences to the families of the bereaved. #Kashmir
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 14, 2019
जिले के अवंतिपुरा क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर वाहन में विस्फोट कर दिया गया। महबूबा ने ट्वीट किया कि अवंतिपुरा से परेशान करने वाली खबर आ रही है। हमारे 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये और कई घायल हो गये। इस आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। इस पागलपन से पहले कितनी और जान चली जायेगी? मुख्यधारा के कई अन्य राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर इस हमले की निंदा की।
इसे भी पढ़ें : उरी के बाद पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लॉस्ट में 21 जवान शहीद
पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता इमरान अंसारी ने कहा, ‘लेथपुरा से बहुत ही दुखद समाचार आया है। इस हमले की सभी द्वारा निंदा की जानी चाहिए।’ अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
Mehbooba Mufti on Pulwama attack: I don't have enough words to condemn this attack. Border skirmishes and surgical strikes are leading to nothing. NDA Govt and all political parties must come together and reach a solution to end this bloodshed pic.twitter.com/0tcQNi1nul
— ANI (@ANI) February 14, 2019
अन्य न्यूज़