तमिलनाडु के मेट्टूर बांध से अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी छोड़ा, बाढ़ की चेतावनी

Dam
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कर्नाटक से भारी मात्रा में पानी आने के मद्देनजर तमिलनाडु स्थित मेट्टूर बांध से छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी की मात्रा बढ़कर 1.10 लाख क्यूसेक तक पहुंच जाने के आसार हैं। इसके चलते कावेरी नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

कर्नाटक से भारी मात्रा में पानी आने के मद्देनजर तमिलनाडु स्थित मेट्टूर बांध से छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी की मात्रा बढ़कर 1.10 लाख क्यूसेक तक पहुंच जाने के आसार हैं। इसके चलते कावेरी नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक स्थित बेसिन में भारी बारिश के कारण कृष्ण राज सागर बांध और काबिनी का 85 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी तमिलनाडु स्थित स्टेनली जलाशय में छोड़ा जा रहा है, जो मेट्टूर बांध के रूप में लोकप्रिय है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मेट्टूर बांध में दो दिन पहले ही पानी का स्तर 120 फुट के पूर्ण स्तर पर पहुंच चुका है, इसलिए अतिरिक्त पानी को इसके सभी 16 फाटकों से छोड़ा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी की मात्रा बढ़कर 1.1 लाख क्यूसेक हो सकती है। अधिकारियों ने कावेरी नदी के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले नौ जिलों के लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है, लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि इरोड में एहतियाती उपायों के तहत नदी किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ राहत केंद्रों में ले जाया गया है। भवानी कस्बे से 200 परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़