कार्यालय में बैठने के बजाय गांवों और शहरों में काम करें अधिकारी : दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala
प्रतिरूप फोटो
ANI

चौटाला ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 1.20 लाख रुपये के बजाय 1.80 लाख रुपये की आय वाले परिवारों के लिए बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों) के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नेअधिकारियों और कर्मचारियों से केवल कार्यालयों में बैठने के बजाय गांवों और शहरों में काम करने का आग्रह किया है। चौटाला ने सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का संकल्प लेना चाहिए ताकि आम आदमी का जीवन आसान हो सके।

उन्होंने गुरूग्राम में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में यह बात कही। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वास्तविक सुशासन वह है जिसमें विभाग न केवल उन लोगों तक पहुंचते हैं जो प्रशासन तक पहुंचने में असमर्थ हैं, बल्कि उनकी जरूरतों को भी पूरा करते हैं और उनकी शिकायतों का समाधान भी करते हैं।’’

चौटाला ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 1.20 लाख रुपये के बजाय 1.80 लाख रुपये की आय वाले परिवारों के लिए बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों) के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़