शादी वाले घरों में पहुंचे अधिकारी, बोले -10 अधिक लोग मिले तो होगा मामला दर्ज
दिनेश शुक्ल । May 1 2021 10:04PM
गांव की सीमा के अंदर बाहरी व्यक्ति को रोकने के लिए ग्रामीण खुद हाथों में लाठी लेकर पहरा देते नजर आए। वहीं आंगनबा ? कार्यकर्ता और कोटवार भी डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए मौके पर मिले।
गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिला और जनपद सीईओ शनिवार की शाम ग्राम पंचायत म्याना, डुंगासरा, भदौरा, तिनस्याई और टकनेरा में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिन घरों में आगामी दिनों में वैवाहिक आयोजन होने वाले थे, उन घरों में जाकर उन्होंने लोगों से कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करें। साथ ही 10 से अधिक लोग वैवाहिक आयोजन में शामिल न हो। अगर 10 से अधिक लोग शादी में मिलते है, तो वर और वधु पक्ष के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू ने आईआईटी कानपुर के पूर्वानुमान को झुठलाया: डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस और कोटवारी को दी गई है। जिला पंचायत सीईओ निलेश परिख और गुना जनपद पंचायत सीईओ राकेश शर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायतों में लोग जनता कफ्यू का पालन कर रहे थे। गांव की सीमा के अंदर बाहरी व्यक्ति को रोकने के लिए ग्रामीण खुद हाथों में लाठी लेकर पहरा देते नजर आए। वहीं आंगनबा ? कार्यकर्ता और कोटवार भी डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए मौके पर मिले।
इसे भी पढ़ें: कोरोना मुक्त भोपाल अभियान के तहत सर्वे शुरू, किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण
ग्रामीणों का कहना था कि शहर में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन वह अपनी पंचायतों में टोटल लॉकडाउन का पालन करा रहे है। जिला पंचायत सीईओ जब टकनेरा पंचायत में पहुंचे तो वहां ग्रामीण ढोल पीटकर मुनादी कर टोटल लॉकाडाउन का पालन करने की मुनादी करते नजर आए। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में जो भी बाहर से व्यक्ति आ रहा हैं, तो उसे 15 दिन के लिए पंचायत भवन और स्कूल भवनों में क्वांरटाइन किया जा रहा है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़