Odisha Train Accident: बालासोर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, अस्पताल में घायलों से भी मिले
नरेंद्र मोदी उस ट्रेन एक्सीडेंट का जायजा लेने पहुंचे हैं जिसमें 280 लोगों से मौत हो गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने के लिए कटक के अस्पताल का भी दौरा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में भयंकर ट्रेन हादसे का जायजा लेने के लिए बालासोर पहुंचे हैं। बालासोर में वह फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचे हैं और राहत तथा बचाव कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही साथ वह घटना किस तरीके से हुई, इस पर भी व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत और बचाव कार्य में जुटे सुरक्षाकर्मियों से भी बातचीत की।
250 से ज्यादा लोगों की हुई है मौत
नरेंद्र मोदी उस ट्रेन एक्सीडेंट का जायजा लेने पहुंचे हैं जिसमें 280 लोगों से मौत हो गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने के लिए कटक के अस्पताल का भी दौरा कर सकते हैं। इसके अलावा आपदा प्रबंधन की एक बैठक भी कर सकते हैं। साथ ही साथ माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस घटना को लेकर कई तरह के जांच के निर्देश भी दे सकते हैं। आज सुबह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर आपात बैठक की थी। मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बालासोर पहुंचे हैं। उन्होंने कुछ लोगों से बात भी की है।
घायल हुए लोगों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहा घायलों से बात की।
इनके की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।
धंसे हुए डिब्बे को निकालने की कोशिश
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण जमीन में धंस गए डिब्बे को शनिवार को क्रेन और बुलडोजर की मदद से ऊपर लाने की कोशिश की गई। यह आखिरी डिब्बा है, जिस तक बचावकर्ता अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 280 हो गई और इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
#WATCH | Odisha: Visuals from the site of #BalasoreTrainAccident where PM Modi has reached to take stock of the tragic accident that has left 261 people dead and over 900 people injured so far.#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/fkcASxgZu1
— ANI (@ANI) June 3, 2023
अन्य न्यूज़