Odisha : Patnaik ने भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार को लोगों के लिए दोहरा झटका करार दिया

Patnaik
प्रतिरूप फोटो
ANI

नवीन पटनायक ने मोहन माझी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार की आलोचना करते हुए इसे “डबल इंजन, डबल ब्लो’’ (दोहरा इंजन, दोहरा झटका) प्रशासन करार दिया। आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बीजद के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पटनायक ने भाजपा नीत सरकार पर जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।

भुवनेश्वर । बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने मोहन माझी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार की आलोचना करते हुए इसे “डबल इंजन, डबल ब्लो’’ (दोहरा इंजन, दोहरा झटका) प्रशासन करार दिया। आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बीजद के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पटनायक ने भाजपा नीत सरकार पर जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार झूठे विमर्श और वादे करके सत्ता में आई है। भाजपा को बीजद से कम वोट मिले हैं।”

सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए पटनायक ने कहा,‘‘डबल इंजन, डबल झटका। ‘डबल इंजन’ वाली सरकार लोगों को दो तरफ से मार रही है - मूल्य वृद्धि और जीएसटी।” उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा नीत केंद्र सरकार ने हर उत्पाद पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगा दिया है। गरीब लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं और उन्हें पहले से कहीं अधिक जीएसटी देना पड़ रहा है।” पटनायक ने कहा, ‘‘यह सरकार जनता की सरकार होने का दावा करती है, लेकिन इसका जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़