Odisha High Court ने जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार को लेकर याचिका पर सुनवाई पूरी की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 27 2023 6:42AM
पीठ ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। याचिका में मोहंती ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह राज्य सरकार को मंदिर के अंदर स्थित इस भंडार को मरम्मत कार्य के लिए खोलने तथा उसके दो चैम्बर में रखे गहनों की नयी सूची तैयार करने का निर्देश दे।
ओडिशा उच्च न्यायालय ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ के विषय पर एक याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी की। मुख्य न्यायाधीश सुभाष तालपात्र की अगुवाई वाली एक खंडपीठ भाजपा नेता समीर मोहंती की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।
पीठ ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। याचिका में मोहंती ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह राज्य सरकार को मंदिर के अंदर स्थित इस भंडार को मरम्मत कार्य के लिए खोलने तथा उसके दो चैम्बर में रखे गहनों की नयी सूची तैयार करने का निर्देश दे।
पीठ ने रत्न भंडार की मरम्मत के संबंध में सुनवाई पूरी कर ली है, जबकि नयी सूची के अनुरोध पर सुनवाई अभी बाकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़